102- धरातल
आदमी के
आकलन का पैमाना
आज,
यू चलता है,
बड़ा वो है
जो ज़मीन पर नहीं,
परदे पर चलता है !

*****
103- स्मृति
भुलावे की
कोई आँधी
नहीं बुझा पाती,
यादों की तुम्हारी
नन्हीं बाती !

******
104- योग
परम्परा
ऋषि-मुनियों की
शब्द भी,
निभा रहे हैं,
योग और प्राणायाम से
भाषा को
समृद्ध और निरोगी
बना रहे हैं !

*******
105- साधना
कड़ी मेहनत और
साधना में ढली
जेम्सवॉट की भाप को
बच्चों का खेल
मत बनाओ,
एक के पीछे एक आओ
रेल बनाओ, रेल बनाओ !

*******
106- जुआँ
बन्दर की तरह
आपस में, माँ -बेटी
देखते-देखते जुआं
एक षड़यंत्र रच देती हैं,
दहेज के नाखूनों पर
जुआं की तरह
बहू को,
मसल देती हैं !

*******
107- हैजा
हैजे की तरह
पाप और अत्याचार से
पृथ्वी,
जब त्रस्त हो गई,
निकलकर
जटाओं से गंगा
बाटल,
ग्लूकोज की हो गई !

-रमेशकुमार भद्रावले
**********
आदमी के
आकलन का पैमाना
आज,
यू चलता है,
बड़ा वो है
जो ज़मीन पर नहीं,
परदे पर चलता है !

*****
103- स्मृति
भुलावे की
कोई आँधी
नहीं बुझा पाती,
यादों की तुम्हारी
नन्हीं बाती !

******
104- योग
परम्परा
ऋषि-मुनियों की
शब्द भी,
निभा रहे हैं,
योग और प्राणायाम से
भाषा को
समृद्ध और निरोगी
बना रहे हैं !

*******
105- साधना
कड़ी मेहनत और
साधना में ढली
जेम्सवॉट की भाप को
बच्चों का खेल
मत बनाओ,
एक के पीछे एक आओ
रेल बनाओ, रेल बनाओ !

*******
106- जुआँ
बन्दर की तरह
आपस में, माँ -बेटी
देखते-देखते जुआं
एक षड़यंत्र रच देती हैं,
दहेज के नाखूनों पर
जुआं की तरह
बहू को,
मसल देती हैं !

*******
107- हैजा
हैजे की तरह
पाप और अत्याचार से
पृथ्वी,
जब त्रस्त हो गई,
निकलकर
जटाओं से गंगा
बाटल,
ग्लूकोज की हो गई !

-रमेशकुमार भद्रावले
**********
No comments:
Post a Comment