05 January 2006

शब्द प्राणायाम - 81-85

81- जीत


गुलाल, माथे का
चिह्न, बनकर
दिल पर
उभर आता है,
तभी नेता
जनता के बीच
होली मनाता है !


















********


82- दर्शन


फूटकर अंडा
कितना उजाला
कर जाता है,
बाँग देकर मुर्गा
आज भी
सूरज को
जगाता है !


















********


83- शामिल


जाने दो,
बच्चा है, बूढ़ा है,
इस कतार को
आगे बढ़ाना होगा,
कुछ भी कर डाले
माफ हमें अब,
नेता को भी करना होगा !



















********


84- गंदी मछली


सूख कर
हज़ारों की
जान ले लेता है,
तालाब हमेशा
बदनाम,
मछली को करता है !


















*******


85- मतलब


पत्नी,
यहाँ अपंग 'त' को
अक्षर 'न', ने सँभाला है,
भाषा के लिये
अक्षरों को
विकलांग,
आदमी ने बनाया है !


















-रमेशकुमार भद्रावले

No comments: